बिहार में शिक्षकों की लाखों की संख्या में नियुक्ति होने जा रही है. BPSC के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रहा है. यह BPSC के माध्यम से बिहार में अब तक की सबसे बड़ी बहाली होने जा रही है. BPSC इसके लिए 20 मई 2023 को अधिसूचना जारी करने जा रहा रहा है. यहाँ पर शिक्षक की नियुक्ति के सम्बन्ध में नियम, सिलेबस, वेतनमान, उम्रसीमा, योग्यता, कट ऑफ मार्क (Rule, Syllabus, Pay Scale, Age Limit, Eligibility, Cut Off Mark)
यह वैकेंसी तीन प्रकार के शिक्षक पद के लिए निकाली जाएगी.
शिक्षक श्रेणी | रिक्ति | महिला आरक्षण | शैक्षणिक योग्यता | प्रशिक्षण | पात्रता |
प्राथमिक शिक्षक | 79943 | 50% | इंटर उत्तीर्ण | B.Ed. Or D.El.Ed | CTET Or BTET |
माध्यमिक शिक्षक | 32916 | 35% | स्नातक उत्तीर्ण | B.Ed | CTET Or BTET |
उच्च माध्यमिक शिक्षक | 57602 | 35% | PG | B.Ed | CTET Or BTET |
Total Vacancies | 1,70,467 |
2012 से पहले नियोजित शिक्षकों को TET से छुट दी गई है. मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति बाद में की जाएगी. वर्तमान में तीनों श्रेणियों की शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली भाषा के क्वालीफाइंग पेपर का प्रश्नपत्र एक ही होगा. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
सभी श्रेणियों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक साथ वैकेंसी आएगी. कोई भी अभ्यर्थी जिन जिन पदों के लिए वांछित योग्यता को पूर्ण करता हो, वो सभी पदों के लिए अलग अलग फॉर्म भर सकता है. अगर कोई अभ्यर्थी दो या दो से अधिक पदों के लिए आवेदन भरता है तो उससे उसी फॉर्म में ये भी पूछा जायेगा कि यदि उसका चयन दो या दो से अधिक श्रेणी के शिक्षक के लिए होता है तो वह किस श्रेणी में जाने को प्राथमिकता देगा.
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा चार अलग अलग दिन होगी. इसमें पहले दिन भाषा के अनिवार्य क्वालिफाइंग पेपर की परीक्षा होगी, जिसमें सभी परीक्षार्थी एक साथ बैठेंगे. अन्य तीन दिन तीनों श्रेणियों के मुख्य परीक्षा होगी, जिसमें आवेदक अपने आवेदन में दिए गये विकल्पों के अनुरूप बैठेंगे.
मुख्य परीक्षा कुल 150 अंक का होगा. 50 अंक के प्रश्न सामान्य ज्ञान से सम्बंधित होंगे और 100 अंक की परीक्षा अभ्यर्थी के CTET या BTET में लिए गए विषय की होगी. जैसे किसी अभ्यर्थी ने अगर CTET या BTET की परीक्षा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण किया है तो BPSC में उसे गणित विषय से ही 100 अंक की परीक्षा देनी होगी.
प्राथमिक शिक्षक के लिए परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें सिर्फ सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे.
माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें पहला विषय पत्र होगा जो 100 अंकों का होगा और दुसरा सामान्य ज्ञान सम्बंधित प्रश्न का होगा जो 50 नम्बर का होगा. प्रत्येक प्रश्न 1 नम्बर का होगा. गलत उत्तर देने पर 0.25 नम्बर कट जायेंगे.
प्रश्न का स्तर पद की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अनुसार होगी. जैसे कि यदि किसी अभ्यर्थी ने प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन दिया है तो उसके प्रश्न का स्तर +2 लेवल का रहेगा. यदि किसी अभ्र्थी ने माध्यमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन दिया है तो उसके लिए प्रश्न का स्तर स्नातक स्तर का होगा. उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए प्रश्नों का स्तर PG स्तर का होगा.
महिला और दिव्यान्गों को उनके गृह जिले या उसमें जगह नहीं रहने पर उनके गृह प्रमंडल में ही परीक्षा केंद्र देने का प्रयास किया जायेगा.
अभ्यर्थी के अंकों के समान होने की स्थिति में इस परीक्षा के लिए उम्र सीमा ही चयन का आधार बनेगा और अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी.
BPSC के द्वारा शिक्षक की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली परीक्षा का सिलेबस निम्नलिखित है –
What is salary of those teachers?