------------------------------------------------------------
आगामी कुछ महीनों में BPSC (PT), CTET , BPSC शिक्षक और बिहार पुलिस, नियुक्ति की लिखित परीक्षा होने वाली है जिसमें सामान्य विज्ञान से सम्बंधित कई सवाल पूछे जायेंगे. यहाँ पर उन संभावित प्रश्नों की लिस्ट दी जा रही है.
------------------------------------------------------------
- उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक कौन है?
Who is the scientist related to buoyancy?
(a) आर्कीमिडिज (Archimedes)
(b) न्यूटन (Newton)
(c) लुई पाश्चर (Louis Pasteur)
(d) पास्कल (Pascal)
Ans : (a)
(SSC CGL)
- किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम कितना होता है?
What is the normal temperature of a human body?
(a) 98 डिग्री फारेनहाइट (98 degree Fahrenheit)
(b) 98 डिग्री सेंटीग्रेड (98 degree centigrade)
(c) 68 डिग्री फारेनहाइट (68 degree Fahrenheit)
(d) 66 डिग्री सेंटीग्रेड (66 degree centigrade)
Ans : (a)
(Bihar STET)
- निम्नलिखित द्रवों में कौन ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है?
Who is the best conductor of heat in the following fluids?
(a) बेंजीन (Benzene)
(b) पारा (Mercury)
(c) ईथर (Ether)
(d) पानी (Water)
Ans : (a)
(Bihar STET)
- प्रकाश विकिरण की प्रवृत्ति होती है
The tendency of light radiation is
(a) कण के समान (Like particle)
(b) तरंग के समान (Like wave)
(c) कण एवं तरंग के समान (Like particle and wave)
(d) इनमे से कोई नहीं (None of these)
Ans : (c)
(BSSC)
- एक कार की बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य इनमे से क्या है?
What is the electrical anther used in a car’s battery?
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (Hydrochloric acid)
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल (Sulfuric acid)
(c) आसुत जल (Distilled water)
(d) नाइट्रिक अम्ल (Nitric acid)
Ans : (b)
(SSC CGL)
- इनमे से कौन विद्युत् अनुचुम्बकीय है?
Which of these is electric Paramagnetic?
(a) क्रोमियम (Chromium)
(b) तांबा (Copper)
(c) निकिल (Nickel)
(d) कोबाल्ट (Cobalt)
Ans : (a)
(BSSC)
------------------------------------------------------------
- शुद्ध जल विद्युत् का ……. है
Pure water is ………. of electricity
(a) कुचालक (Bad Conductor)
(b) सुचालक (Good Conductor)
(c) अर्धचालक (Semi Conductor)
(d) अतिचालक (Superconductor)
Ans : (a)
(Bihar STET)
- ज़रा दृष्टि दोष में
In Presbyopia
(a) निकट की वस्तु स्पष्ट नहीं दिखती (Near object is not visible)
(b) दूर की दृष्टि स्पष्ट नहीं दिखती (Far sight is not clear)
(c) ऊपर की वस्तु स्पष्ट नहीं दिखती (The above thing does not seem obvious)
(d) ना दूर की ना नजदीक की वस्तु स्पष्ट दिखती है (Neither far off or near object is visible)
Ans : (d)
(Bihar Police SI)
- इलेक्ट्रिक हीटर में प्रयुक्त तार किस पदार्थ का बना रहता है?
What type of wire is used in the electric heater?
(a) अल्मुनियम (Aluminium)
(b) तांबा (Copper)
(c) जस्ता (Zinc)
(d) नाईक्रोम (Nichrome)
Ans : (d)
(Bihar STET)
- परमाणु बम आधारित है –
Atomic bomb is based –
(a) नाभिकीय विखंडन सिद्धांत पर (On nuclear fission theory)
(b) नाभिकीय संलयन सिद्धांत पर (On the theory of nuclear fusion)
(c) पहले नाभिकीय संलयन फिर नाभिकीय विखंडन सिद्धांत पर (First Nuclear Fusion and after that on Nuclear Fission Principle)
(d) पहले नाभिकीय विखंडन फिर नाभिकीय संलयन के सिद्धांत पर (First on the principle of nuclear fission and after that nuclear fusion principle)
Ans : (a)
(BPSC, UPSSC)
- रात में तारों का टिमटिमाना उदाहरण है
Shimmer of stars in night is example of –
(a) प्रकाश का विवर्तन का (Diffraction of light)
(b) प्रकाश के परावर्तन का (Reflection of light)
(c) प्रकाश के पूर्ण परावर्तन का (Full reflection of light)
(d) प्रकाश के अपवर्तन का (Refraction of light)
Ans : (d)
(BPSC, Bihar SSC)
------------------------------------------------------------
- तरंगद्धैर्य बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान
Value of refractive index with increasing wavelength
(a) बढ़ता है (Increases)
(b) घटता है (Decreases)
(c) प्रभावहीन रहता है (Remains Ineffective)
(d) पहले घटता है फिर बढ़ता है (First decreases then grows)
Ans : (b)
(Bihar SSC, UPPSC)
- सिल्वर आयोडाइड का तापमान जब 80 डिग्री से 140 डिग्री तक बढाया जाता है तो इसका आयतन
When the temperature of silver iodide is increased from 80 degrees to 140 degrees, its volume
(a) बढ़ता है (Increases)
(b) घटता है (Decreases)
(c) स्थिर रहता है (Remains constant)
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है (First grows then decreases)
Ans : (b)
(Bihar SSC)
- शीतलन का नियम किस वैज्ञानिक ने दिया है
Which scientist has given the rule of cooling
(a) न्यूटन (Newton)
(b) आर्कीमिडिज (Archimedes)
(c) आइन्स्टीन (Einstein)
(d) गैलीलियो (Galileo)
(UPSSC, CTET)
Ans : (a)
- पृथ्वी का वायुमंडल किस विधि से गर्म होता है?
By which method the atmosphere of the Earth becomes warm?
(a) विकिरण (Radiation)
(b) संवहन (Convection)
(c) चालन (Conducting)
(d) इनमे से कोई नहीं (None of these)
Ans : (b)
(BPSC Assistant)
- प्रकाश वर्ष इकाई है
Light year is unit
(a) समय की (Of time)
(b) दुरी की (Of distance)
(c) चाल की (Of speed)
(d) क्षेत्रफल की (of Area)
Ans : (b)
(Bihar STET)
------------------------------------------------------------
- खगोलीय दूरबीन का अविष्कार किसने किया था?
Who invented the celestial telescope?
(a) गैलीलियो (Galileo)
(b) केप्लर (Kepler)
(b) आइंस्टीन (Einstein)
(c) जे सी बोस (J.C. Bose)
Ans : (b)
(JPSC, BSSC)
- प्रतिरोध को SI इकाई है
SI unit of Resistance is
(a) वोल्ट (Volt)
(b) वाट (Watt)
(c) ओम (Ohm)
(d) एम्पीयर (Ampere)
Ans : (c)
(Bihar Police)
- जब प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में बिना उर्जा का व्यय किये प्रवाहित होती है तो ऐसी धारा को कहते हैं
When the Alternating current is circulated in the circuit without spending energy, then such a current is called
(a) उच्च धारा (High Current)
(b) वोल्टहीन धारा (Voltless Current)
(c) निम्न धारा (Low Current)
(d) वाटहीन धारा (Wattless Current)
Ans : (d)
(Bihar Police SI)
- आइन्स्टीन ने किस वैज्ञानिक द्वारा प्रतिपादित क्वांटम सिद्धांत (Quantum Theory) को आधार मान कर 1905 में प्रकाश विद्युत् प्रभाव की व्याख्या की?
Einstein interpreted the light-effect effect in 1905 on the basis of which scientist’s Quantum Theory?
(a) न्यूटन के (Of Newton)
(b) फैराडे के (Of Faraday)
(c) मैक्स प्लांक के (Of Max Plank)
(d) होमर के (Of Homer)
Ans : (c)
(Bihar SSC)
- परावर्तक दूरबीन का आविष्कारक कौन हैं?
Who is the inventor of Reflector Telescope?
(a) गैलीलियो (Galileo)
(b) न्यूटन (Newton)
(c) केप्लर (Kepler)
(d) हब्बल (Hubble)
Ans : (b)
(CTET)
------------------------------------------------------------
- लेसर किरण है –
Laser rays is
(a) एकवर्णी (Monochromatic)
(b) द्विवर्णी (Binary)
(c) बहुवर्णी (Polychromatic)
(d) इनमे से कुछ नहीं (None of these)
Ans : (a)
(BPSC)
- न्यूट्रॉन (Neutron) की खोज किस वैज्ञानिक ने किया था ?
Which scientist did Neutron discover?
(a) गोल्ड स्मिथ (Gold Smith)
(b) जेम्स चैडविक (James Chadwick)
(c) आइन्स्टीन (Einstein)
(d) जे जे थामसन (J. J. Thomson)
Ans : (b)
(BSSC, SSC UDC)
- किसी चालक के प्रतिरोध के व्युत्क्रम को क्या कहते हैं?
What is the reciprocal of a conductor’s resistance?
(a) ओम (Ohm)
(b) विशिष्ट प्रतिरोध (Specific resistance)
(c) चालकता (Conductance)
(d) अनओमीय प्रतिरोध (Anomial resistance)
Ans : (c)
(JPSC, CTET, BSSC)
- गुरुत्वीय बल = द्रव्यमान X ?
Gravitational force = Mass X ?
(a) आयतन (Volume)
(b) गुरुत्वीय त्वरण (Gravitational Acceleration)
(c) वेग (Velocity)
(d) घर्षण (Friction)
Ans : (b)
(Jharkhand TET)
- 1 लीप वर्ष में कितने दिन होते हैं ?
How many days are there in 1 leap year?
(a) 364
(b) 365
(c) 366
(d) 367
Ans : (c)
(Jharkhand TET)
- प्रसिद्ध वैज्ञानिक न्यूटन ने गति के नियमों का प्रतिपादन सबसे पहले किस पुस्तक में किया था?
In which book did the famous scientist Newton first describe the laws of motion?
(a) 3 Theories of Speed
(b) Gravitational Force
(c) Principia
(d) The Laws of Velocity
Ans : (c)
- बल का CGS मात्रक क्या है?
What is the CGS unit of force?
(a) न्यूटन (Newton)
(b) किलो (Kilo)
(c) डाइन (Dyne)
(d) मीटर (Meter)
Ans : (c)
(UPTET)
- कार्य = बल X ?
Work = Force X ?
(a) शक्ति (Power)
(b) भार (Weight)
(c) विस्थापन (Displacement)
(d) गति (Speed)
Ans : (c)
(Bihar Police Constable)
- हाइड्रोमीटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
On what principle does Hydrometer work?
(a) तापीय सिद्धांत पर (On thermal theory)
(b) वायुदाबीय सिद्धांत पर (On the principle of air pressure)
(c) गुरुत्वीय त्वरण के सिद्धांत पर (On the principle of gravitational acceleration)
(d) उत्प्लावक के सिद्धांत पर (On Buoyant theory)
Ans : (d)
(BPSC)
------------------------------------------------------------