------------------------------------------------------------

5.17 Lakh Govt. Jobs And 11 Lakh Jobs are upcoming in Bihar in 2024-25 (बिहार में 2024-25 में 5 लाख से अधिक सरकारी पदों के लिए नौकरी)

------------------------------------------------------------

बिहार में वर्ष 2024-25 में 5 लाख 17 हजार सरकारी नौकरियों की वेकेंसी आने वाली है. इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अधिकारीयों को पर्याप्त निर्देश दे दिए हैं. इसमें से 2 लाख 11 हजार नई नियुक्तियों के लिए अधिसूचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है. अगले एक महीने में दो लाख 34 हजार रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जाएगी. अगले साल नियुक्ति के लिए 72 हजार अन्य रिक्तियां होने का अनुमान है.
इसके अलावा 11 लाख लोगों को रोजगार देने का काम इसी वर्ष पूर्ण कर लेने का टारगेट दिया गया है.
बिहार सरकार का दावा है कि अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जिसमें अधिकांश नौकरियां शिक्षा विभाग में दी गई हैं. अगले तीन महीने में करीब दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

2024-25 में बिहार में सरकारी नौकरी के लिए निम्नलिखित रिक्त पदों के लिए वेकेंसी आने वाली है.

------------------------------------------------------------
  • शिक्षा विभाग (Education Department )- 2,17,591
  • स्वास्थ्य विभाग (Health Department ) – 65,734
  • गृह विभाग (पुलिस विभाग) (Home Department )- 41,414
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) – 15,214
  • ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department ) – 11,784
  • समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) – 10,844
  • लघु जल संसाधन विभाग (Minor Water Resources Department) – 7,548
  • परिवहन विभाग (Transport Department) – 7,521
  • SC/ST कल्याण विभाग (SC/ST Welfare Department) – 7,163
  • विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनिकी शिक्षा विभाग (Science, Technology and Technical Education Department) – 6.688
  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Consumer Protection ) – 6,261
  • ऊर्जा विभाग (Energy Department) – 5,563
  • पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) – 5,551
  • श्रम संसाधन विभाग (Labour Resources Department) – 5,039
  • पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग (Animal and Fisheries Resources Department ) – 4,814
  • सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department ) – 3,845
  • भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department )- 3,828
  • ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Works Department) – 3,346
  • योजना एवं विकास विभाग (Planning and Development Department) – 3,128
  • कृषि विभाग (Agriculture Department ) – 3,015
  • कैबिनेट विभाग (Cabinet Department )- 2,994
  • पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Environment Forest and Climate Change Department ) – 2,520
  • पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) – 2,465
  • सहकारिता विभाग (Cooperation Department) – 2,106

------------------------------------------------------------

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------