------------------------------------------------------------

शाह रुख खान और आमिर खान एकसाथ आ सकते हैं भारत की सबसे महंगी फिल्म में.

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------

हिंदी फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान आज तक किसी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये हैं. मगर वर्ष 2026 में आने वाली फिल्म में दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम अभी निर्धारित नहीं हुआ है. यह फिल्म अन्तराष्ट्रीय फिल्म कम्पनी के बैनर के तले बनाई जाएगी. इस फिल्म का निर्देशन फिल्म KGF 2 के निर्देशक प्रशांत नील करेंगे. खबर है कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है. इस फिल्म में शाह रुख खान और आमिर खान के अलावा रश्मिका मंदाना और कटरीना कैफ भी रहेंगी. ये फिल्म विज्ञान फंतासी कथा पर आधारित है.

------------------------------------------------------------

इस फिल्म का बजट 900 करोड़ से 1000 रूपये के बीच होगा. इस प्रकार ये भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. आमिर खान फिल्म लाहोर 1947 की शूटिंग खत्म करते ही इस फिल्म की शूटिंग अपने योगदान देने लगेंगे. 2025 के मार्च में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. दुनिया भर के कई लोकेशन पर इस फिल्म को शूट किया जायेगा. साथ ही इसके VFX सीन की तैयारी हॉलीवुड के स्टूडियो में की जाएगी.

------------------------------------------------------------

चर्चा ये भी है कि शाह रुख खान और आमिर खान को इस फिल्म के लिए 150 करोड़ और 160 करोड़ रूपये क्रमशः फी के रूप में देने की बात की गई है.

------------------------------------------------------------

उम्मीद है कि शाह रुख खान और आमिर खान की ये फिल्म वर्ष 2026 के दिसम्बर में रिलीज हो जाएगी.

------------------------------------------------------------

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------