------------------------------------------------------------

Appointments of Assistant Professors in Bihar till December 2024 (बिहार में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति दिसंबर 2024 तक)

------------------------------------------------------------

बिहार के पारम्परिक विश्वविद्यालयों में सहाके प्राध्यापकों की नियुक्तियां करने के लिए स्वाकृति मिल चुकी है. इसके बॉस बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने साक्षात्कार प्रक्रिया में तेजी लाने में लगा चूका है. आयोग इसी वर्ष के दिस्मबर तक साक्षात्कार प्रक्रिया को निबटाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर चुका है. फिलहाल 18 जून को बंगला भाषा का साक्षात्कार होने जा रहा है. इसके बाद जुलाई तक उर्दू, रसायन, अर्थशास्त्र, इतिहास और एक दो अन्य विषयों का साक्षात्कार करा लिया जायेगा.

------------------------------------------------------------


कुल 26 विषयों मसलन वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी, वाणिज्य, गृह विज्ञान, मैथिलि, गणित, भौतिक विज्ञान, संगीत, दर्शन शास्त्र, रसायन विज्ञानं, एआइएच एंड सी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र, उर्दू, जंतु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, साहित्य, नेपाली, बायो केमिस्ट्री और एजुकेशन विषयों में साक्षात्कार कराये जाने हैं. इन विषयों के लिए करीब साढ़े चार हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए करीब साठ हजार आवेदन आये हैं.

------------------------------------------------------------

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------