------------------------------------------------------------
बिहार में नगर निगम/ नगर पालिका, नगर पंचायत, नगर परिषद् का चुनाव नवम्बर 2022 में होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार चुनाव में मतदाता ना सिर्फ वार्ड परिषद् के लिए वोट करेंगे बल्कि मेयर और उप-मेयर के लिए भी वोट करेंगे. चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के लिए नामांकन के लिए कई प्रकार के कागजात की आवश्यकता होती है. यहाँ पर उन जरुरी कागजातों की सूची दी जा रही है.
------------------------------------------------------------
————————————————————
- नामांकन के लिए जरुरी कागजात
- प्रपत्र – 12 (नाम निर्देशन पत्र)
- प्रपत्र ‘क’ (अभ्यर्थी के मतदाता होने की घोषणा)
- प्रपत्र ‘ख’ (सक्षम न्यायालय द्वारा दण्डित, आपराधिक मुकदमा लंबित रहने, परिसंपत्ति, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी शपथपत्र (अनुलग्नक सहित)
- प्रपत्र – ‘ख’ (1) (प्रस्तावक का शपथपत्र)
- प्रपत्र – ‘ख’ (2) (समर्थक का शपथ पत्र)
- प्रपत्र – ‘ग’ (अभ्यर्थी का बायोडाटा)
- जाति प्रमाणपत्र की मूल प्रति (जिनके लिए लागु हो)
- नजीर रसीद (NR) की मूल प्रति
- परिशिष्ट – 1 (नाम निर्देशन के साथ संलग्न कागजातों की विवरणी का प्रपत्र दो प्रति में)
- अभ्यर्थी का फोटोयुक्त पहचानपत्र का प्रपत्र दो प्रति में
- दिनांक 31.03.2022 तक अभ्यर्थी व उसके प्रस्तावक और समर्थक द्वारा नगर निकाय को कर भुगतान करने का प्रकरण स्वरूप कर भुगतान रसीद की मूल प्रति, नोड्यूज सर्टिफिकेट की मूल प्रति, बकाया क्र भुगतान नहीं किया हो लेकिन नगरपालिका क्षेत्र का निवासी है, तो उसके नाम से नगरपालिका क्षेत्र में कोई होल्डिंग या दूकान आदि नहीं है, इसके कारण नगरपालिका को किसी कर का भुगतान उसे नहीं करना है, इसके आशय का कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष लिए गए शपथपत्र की मूल प्रति.
- प्रस्तावक व समर्थक को 04.04.2008 के बाद जीवित संतान की संख्या दो से ज्यादा नहीं हो.
- मतदाता सूचि में की गई इंट्री की सत्यापित प्रति
- मैट्रिकुलेशन या उससे उच्च योग्यता की स्थिति में शैक्षणिक प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति
- अन्य सूचनाओं से सम्बन्धी प्रपत्र
- वोटर लिस्ट की सत्यापित प्रतिशपथ पत्र
- दो फोटो
- आधार कार्ड की छायाप्रति