बिहार के सभी वर्ग के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग में पढने हेतु बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत स्टूडेंट को चार लाख रूपये तक का ऋण दिया जाता है. छात्राओं को इस ऋण के लिए मात्र 1% का ब्याज लगता है, जबकि छात्रों को इस ऋण पर महज 4% ब्याज लगता है. इस ऋण की वापसी पढ़ाई पूरी होने के पश्चात् नौकरी लगने पर किया जाने का प्रावाधान है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बिहार के निम्नलिखित प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल है जहाँ पर एडमिशन लेने पर बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले कर इस कॉलेजों में शिक्षा पाई जा सकती है.
- Dr. R P Sharma Institute Of Technology, Saguna More, Khagaul Road, Danapar, Patna
- Maulana Azad Cllege Of Engineering & Technology, City Office, Mazil Anisabad, Patna.
- Netaji Subhash Institute Of Technology, Amhra, Bihta, Patna – 801118
- Mother’s Institute Of Technology, At – A-4 Mega Industrial Park, Lai Raod, Opposite – HPCL, Bihta, Patna, Bihar – 801103
- Buddha Institute Of Technology, Industrial Area Gaya, NH- 22 On Gaya-Dobhi Road, Gaya – 823004 (Bihar)
- Millia Institute Of Technology, Ramgabagh, Purnea – 854301 (Bihar)
- Vidya Vihar Institute Of Technology, Biada Industrial Growth Center, Maranga, Purnea (Bihar)
- Millia Kishanganj College Of Engineering And Technology, Veriadangi, Kishanganj – 855107
- AZMET Institute Of Technology, At – Zafar Nagar, Anarkali, P.O. – Moudeh, P.S. Kochadhaman, District – Kishanganj – 855115 (Bihar)
- Siwan College Of Engineering And Management, Islamnagar, Surapur, Siwan – 841226 (Bihar)
- Adwaita Mission Institute Of Technology, Shib Dhan, PO, – Maniyarpur, Banka – 813104 (Bihar)
- Moti Babu Institute Of Technology (MBIT), Forbesganj, Araria – 854318 (Bihar)
- EXALT College Of Engineering And Technology, Vill. + Post – Kanahauli, Hajipur – Mahua Rroad, Vaishali, Bihar – 844122
- Prabhu Kailash Engineering College, Sanathua More, Aurangabad, Bihar – 824101
- SITYOG Institute Of Technology, Growth Center, Jashiya More, Aurangabad, Bihar – 824102
इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में CE, EEE, ME, ECE, CSE ब्रांचों की पढ़ाई होती है. ये सभी इंजीनियरिंग कॉलेज AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त एवं राज्य के विश्विद्यालय द्वारा सम्बंद्धन प्राप्त हैं.
उपरोक्त हरेक इंजीनियरिंग कॉलेज का अपना अपना वेबसाइट है. इन कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए इनके वेबसाइट पर जा कर या इन कॉलेजों में व्यक्तिगत रूप से जा कर एडमिशन की तारीख व प्रक्रिया से अवगत हुआ जा सकता है. हरेक कॉलेज में हरेक कोर्स की फीस अलग अलग है. इसके बारे में उक्त कॉलेज के वेबसाइट में फीस की डिटेल दी गई है.