कुप्पा घाट सेवा आश्रम भागलपुर में गंगा नदी के तट पर स्थित है. संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के द्वारा किया गया था. संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज जी का जन्म 28 अप्रैल 1885 को हुआ था. उनका परिनिर्वाण 101 वर्ष की आयु में 8 जून 1986 के दिन इसी आश्रम में हुआ था. इस आश्रम की स्थापना यहाँ संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज जी का समाधि स्थल भी है. संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज जी के परिनिर्वाण के पश्चात महर्षि संतसेवी जी इस आश्रम के आचार्य बने. उनका परिनिर्वाण 4 जून 2007 को हुआ. अभी कुप्पा घाट सेवा आश्रम के वर्तमान आचार्य श्री हरिनंदन बाबा हैं.
यह आश्रम सत्संगियों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान है. यहाँ हर वर्ष महर्षि मेंही स्वामी परमहंस जी महाराज के जन्मदिवस पर वार्षिक सत्संग सम्मलेन का आयोजन भी होता है. इस आश्रम में काफी संख्या में श्रद्धालु-जन सत्संग का लाभ लेने के लिए हर दिन आते हैं. यहाँ पर सिर्फ सत्संगी ही नहीं बल्कि कई अन्य लोग भी आ सकते हैं और यहाँ घूम सकते हैं. यहाँ काफी मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं. इस आश्रम की कुछ तस्वीर नीचे दी जा रही है.