------------------------------------------------------------

Question And Answer For Bihar Constable Written Exam 2024 (बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा प्रश्न उत्तर)

------------------------------------------------------------

बिहार पुलिस के लिए सिपाही पदों के लिए सात अगस्त से शुरू होगी और 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को होगी. प्रत्येक दिन एक ही पाली में परीक्षा ली जाएगी. सिपाही के कुल 21,391 पदों के लिए 18 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में कोई कट-ऑफ नहीं होगा. बल्कि महज क्वालीफाइंग होगी. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण कोतिवर पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक जांच परीक्षा के लिए किया जायेगा. शारीरिक जांच परीक्षा के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार कर रिक्त पदों के मुताबिक़ बहाली की जाएगी. इसके पहले ये परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया गया था, मगर उस वक़्त पेपर लीक हो जाने की वजह से उक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.
इस परीक्षा में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जाने की संभावना है –

------------------------------------------------------------

------------------------------------------------------------
  1. किस नदी को बिहार का शोक कहा जाता है ? उत्तर – कोसी नदी
  2. मगध साम्राज्य के संस्थापक कौन थे? उत्तर – चन्द्रगुप्त मौर्य
  3. बिहार के किस नेता ने सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है ? उत्तर – नितीश कुमार, अब तक आठ बार
  4. महात्मा बुद्ध का जन्म कब हुआ था? उत्तर – 623 ई०पू० में लुंबिनी में
  5. बिहार में कितने जिले हैं? उत्तर – 38 जिले
  6. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी? उत्तर – कुमारगुप्त ने 5वीं शताब्दी ईस्वी में
  7. बिहार में कितने लोकसभा सीटें हैं? उत्तर – 40 सीटें.
  8. गुप्त साम्राज्य का संस्थापक कौन था? उत्तर – श्रीगुप्त
  9. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? उत्तर – गणेश वासुदेव मावलंकर
  10. कांग्रेस की स्थापना कब हुई? उत्तर – 28 दिस्मबर 1885 को
  11. असहयोग आन्दोलन किस वर्ष हुआ? उत्तर – 1920 में
  12. धम्म नीति की शुरुआत किसने की थी? उत्तर – सम्राट अशोक ने
  13. अर्थशास्त्र किसने लिखा था? उत्तर – चाणक्य / कौटिल्य ने
  14. मगध की राजधानी के रूप में पाटलिपुत्र की स्थापना किस शासक ने किया था? उत्तर – उदयिन ने
  15. बोधिवृक्ष किस जिले में है? उत्तर – बोधगया, गया जिले में
  16. ग्रैंड ट्रंक रोड का निर्माण किसने करवाया था? उत्तर – शेर शाह सूरी ने
  17. बिहार को उड़ीसा से कब अलग किया गया? उत्तर – 1 अप्रैल 1936 को
  18. बिहार उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी? उत्तर – 3 फरवरी 1916 को
  19. प्लवन का सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था? उत्तर – आर्किमिडीज ने
  20. किस तापमान पर पानी बर्फ में तब्दील हो जाता है? उत्तर – 32 ° F (0 ° C) पर

------------------------------------------------------------
  1. भारतीय टीम ने किस टीम को हरा कर ICC T-20 वर्ल्ड कप जीता ? उत्तर – साउथ अफ्रीका को
  2. ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच कहाँ हुआ था? उत्तर – बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में
  3. ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच में खेलने वाली साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान कौन थे? उत्तर – एडेन मार्करम
  4. रोहन बोपन्ना किस खेल के खिलाड़ी है? उत्तर – लॉन टेनिस के
  5. भारत में पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस कब चली थी? उत्तर – 18 फरवरी 2019 को.
  6. भारत के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे? उत्तर – जनरल के एम करिअप्पा.
  7. भारत के वर्तमान में सेनाधय्क्ष कौन हैं? – जनरल उपेन्द्र द्विवेदी
  8. किस फिल्म को वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरूस्कार मिला? उत्तर – रॉकेट्री: द नांबी इफ़ेक्ट
  9. वर्ष 2023 में किस अभिनेता / अभिनेत्री को दादा साहेब फाल्के पुरुस्कार मिला? उत्तर – वहीदा रहमान
  10. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है? उत्तर – असम में
  11. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ है? उत्तर – कावारत्ती
  12. भारत में कितने राज्य हैं? उत्तर – 28 राज्य
  13. भारत में कितने केंद्र शासित प्रदेश हैं? उत्तर – 8
  14. भारत में नवीनतम केंद्र शासित प्रदेश कौन है? उत्तर – लद्दाख (गठन – 2019 में)
  15. मोहन चरण मांझी किस राज्य के मुख्यमंत्री है? उत्तर – ओडिशा के
  16. बिहार का क्षेत्रफल कितना है? उत्तर – 94,163 km²
  17. बिहार की अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश से जुडी हुई है? उत्तर – नेपाल से
  18. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी? उत्तर – राबड़ी देवी
  19. नोबल पुरुस्कार पाने वाली पुस्तक गीतांजलि के लेखक कौन थे? उत्तर – रविन्द्र नाथ टैगोर
  20. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई? उत्तर – 6 अप्रैल 1980 को

------------------------------------------------------------
  1. IPL 2024 की विजेता टीम कौन बनी? उत्तर – कोलकाता नाईट राइडर टीम
  2. BCCI के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है? उत्तर – रोजर बिन्नी
  3. ICC के वर्तमान में चेयरमैन कौन हैं? उत्तर – ग्रेग बार्कले
  4. आबादी के हिसाब से भारत की का स्थान दुनिया में क्या है? उत्तर – प्रथम
  5. भारत में पहली बार रेलगाड़ी का परिचालन किस वर्ष हुआ? उत्तर – वर्ष 1853 में
  6. भारत की पहली बोलती फिल्म कौन थी? उत्तर – आलम आरा (1931 में रिलीज हुई थी.)
  7. राष्ट्रीय गान के रचयिता कौन हैं? उत्तर – रवींद्रनाथ टैगोर
  8. राष्ट्रीय गीत के रचयिता कौन हैं? उत्तर – बंकिम चन्‍द्र चटर्जी
  9. राष्ट्रीय गीत किस भाषा में लिखा गया है? उत्तर – संस्कृत में
  10. निकट दृष्टि दोष का निवारण के लिए कौन सा लेंस लगाया जाता है? उत्तर – अवतल लेंस

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------