------------------------------------------------------------
बिहार कई धर्मों का केंद्र है। यहाँ हिन्दू, मुस्लिम, बौद्ध, जैन धर्मो के कई धार्मिक स्थान है। बिहार में कई हिन्दू मंदिर हैं जो अलग अलग हिन्दू देवी-देवता को समर्पित है। यहाँ पर बिहार के पौराणिक 10 सबसे अधिक प्रसिद्ध मंदिरों की सूची दी जा रही है।
------------------------------------------------------------
- विष्णुपद मंदिर, (Vishnupad Temple), गया – यह भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर है। यह गया जिला शहर में फल्गु नदी के तट पर है। फल्गु नदी के तट पर हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग पिंडदान करने भी आते हैं।
- पाटन देवी मंदिर (Paatan Devi Temple) पटना – पटन देवी को ‘पटनेश्वरी’ भी कहते हैं। इनका सबसे पुराना और पवित्र मन्दिर पटना में स्थित है जो भारत की 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। यहाँ दुर्गा देवी की पूजा होती है।
- श्री महावीर मंदिर (Sri Mahavir Mandir) पटना – यह मंदिर भगवान श्रीराम, सीता देवी और बजरंग बली को समर्पित मन्दिर है। यह पटना रेलवे जंक्शन के ठीक सामने की तरफ स्थित है।
- अजगैबीनाथ मंदिर (Ajgaivinath Temple), सुल्तानगंज, भागलपुर – भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड में गंगा नदी तट पर स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। सावन के महीने में कांवर ले कर देवघर के लिए प्रस्थान करने से पहले इसी मंदिर के बाहर गंगा नदी में स्नान कर यहाँ से गंगा जल उठाते हैं और सबसे पहले इसी मंदिर में भगवान् शिव की पूजा करते हैं।
- जानकी मंदिर (Jaanki Temple), सीतामढ़ी – यह मंदिर सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से लगभग 1.5 किमी दूर है । मान्यता है कि यह माता सीता का जन्म स्थान है। जानकी-कुंड मंदिर के निकट दक्षिण में है। नवरात्रि और राम नवमी त्योहारों के दौरान हजारों में भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर लगभग 100 साल पुराना है।
- सिंहेश्वेर स्थान मंदिर (Singheshwar Asthaan Temple), मधेपुरा – मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंहेश्वर प्रखंड में महादेव का एक अति प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि सिंहेश्वेर के इस शिव मंदिर को किसी काल में स्वयं भगवान विष्णु ने बनाया था।
- तेलडीहा दुर्गा मंदिर (Teldiha Durga Temple), बांका – करीब चार सौ साल पुरानी यह मंदिर दुर्गा माता को समर्पित है. यहाँ माँ दुर्गा की पूजा तात्रिक एवं वैष्णवी दोनों रूपों में होती है। मां के वैष्णवी रूप की पूजा दशमी को होती है।यह मंदिर बांका और मुंगेर जिले की सीमा पर और बडुआ नदी किनारे पर स्थित है। वैसे यह मुंगेर जिले के तारापुर बाजार के बगल में ही स्थित है।
- कुशेश्वरस्थान शिव मंदिर (Kusheswar Asthan Shiv Temple), दरभंगा – यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इसे मिथिलांचल का बैद्यनाथ धाम मंदिर भी कहा जाता है। दरभंगा शहर से 70 किलोमीटर दूर कुशेश्वरस्थान में यह मंदिर अवस्थित है।
- देव सूर्य मंदिर (Dev Surya Temple), औरंगाबाद – यह भगवान सूर्य को समर्पित काफी पौराणिक मन्दिर है। बिहार के औरंगाबाद जिले में देव नामक स्थान पर स्थित है।
- अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर (Areraj Someshwar Nath Mahadev Temple), मोतिहारी – अरेराज का ऐतिहासिक सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर उत्तर बिहार का सबसे प्राचीनतम एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो मोतिहारी से 28 किलोमीटर पर दक्षिण में गंडक नदी के किनारे स्थित है।