------------------------------------------------------------
10 अगस्त 2022 से बिहार में महागठबंधन अर्थात जदयू+राजद+कांग्रेस+वाम दल की सरकार का गठन हुआ है, जिसके तहत श्री नितीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री और श्री तेजस्वी यादव बिहार के उप-मुख्यमंत्री बने हैं. जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार आई है, तब से बिहार की जनता के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है. यहाँ पर उन घोषणाओं की सूचि दी जा रही है जो बिहार में महागठबंधन (UPA) की सरकार ने जनहित में जारी किये हैं.
------------------------------------------------------------
————————————————————
- बिहार में शीघ्र ही 20 लाख नौकरियां दी जायेंगी – मुख्यमंत्री (15.08.2022)
- बिहार में कृषि कार्य के लिए बिजली दर घटाकर 65 पैसे प्रति यूनिट किया. (15.08.2022)
- बिहार में जल जीवन हरियाली मिशन योजना के लिए 12548 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए. (16.08.2022)
- पटना में जमीन से 82 फीट नीचे पटना मंत्री का अंडरग्राउंड काम शुरू हुआ. (18.08.2022)
- भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री, बिहार आलोक मेहता ने एलान किया कि उनके विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर 2745 पदों पर बहाली के लिए शीघ्र ही विज्ञापन निकाले जायेंगे (18.08.2022)
- स्वास्थ्य विभाग और नेशनल स्वास्थ्य मिशन की तरफ से बिहार में जल्द ही 25,000 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू होगी. (18.08.2022)
- बिहार के 35 जिलों के 900 घाटों पर अक्टूबर से बालू खनन का काम शुरू होगा. (19.08.2022)
- समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी ने एलान किया कि वर्ष 2022 के अंत तक बिहार राज्य में एक लाख आठ हजार आंगनबाड़ी की संख्या बढ़ा कर एक लाख चौदह हजार कर दी जाएगी. (22.08.2022)
- बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के 531 अनुदानित संस्कृत विद्यालयों, अनुदानित मदरसों और अराजकीय प्रस्वीकृत 86 पतिकुल संस्थान के संस्कृत विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के मूल वेतन में 15% वेतन वृद्धि का आदेश जारी किया. वेतन वृद्धि 1 अप्रैल 2021 से देय होगी. (22.08.2022)
- अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, एवं अति पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन 10 सितम्बर 2022 से 9 अक्टूबर 2022 तक लिए जाने की घोषणा हुई. (31.08.2022)
- गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 10-10 लाख रूपये का चेक दिया. इसी के साथ सिकंदराबाद में मृत 12 मजदूरों के आश्रितों को को 5-5 लाख रूपये का चेक दिया. (31.08.2022)
- बिहार में जाति जनगणना के साथ आर्थिक सर्वे करने का भी एलान हुआ. इस के तहत बिहार में 204 जाति के लोगों की जनगणना की जाएगी. (02.09.2022)
- केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के पद पर 8415 पदों के लिए हुई बहाली का परिणाम 02.09.2022 को जारी किया.
- बिहार शिक्षा विभाग राज्य के सभी परम्परागत विश्वविद्यालय में कुल सचिव, परीक्षा नियंत्रक, कॉलेज इंस्पेक्टर, वित्तीय सलाहकार, अफसर और एनी प्रशासनिक पदों पर जवाबदेह अफसरों की नियुक्ति करेगा. (03.09.2022)
- मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण अभियान के तहत अब 13 जिलों में जल्द सेवा व शांति कुटीर की शुरुआत होगी. जहाँ शारीरिक रूप से विकलांग व घर से निकाले या लावारिस भिखारियों को मुफ्त में रहना , खाना व चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी. – मंत्री समाज कल्याण विभाग (06.09.2022)
- चीनी उद्योग की स्थापना और क्षमता विस्तार के लिए 15 करोड़ रूपये का अनुदान दिया जायेगा. (06.09.2022)
- बिहार में अब जमीन का नक्शा घर पर ही ऑनलाइन आर्डर दे कर मंगवाया जा सकेगा. इसके लिए dslr.bihar.gov.in पर जा कर फॉर्म भर कर मात्र 285 रूपये का भुगतान करना होगा. (06.09.2022)
- बिहार राजकीय इंजिनियरिंग कॉलेज में सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के 208 पदों के लिए 9 सितम्बर 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. (09.09.2022)
- 67th BPSC (PT) परीक्षा 30.09.2022 को आयोजित की जाएगी. (09.09.2022)
- बिहार राज्य के सभी सरकारी व गैर-सरकारी आईटीआई में शार्ट टर्म विषयों की पढ़ाई होगी. शार्ट टर्म कोर्स 240 घंटो का होगा. (09.09.2022)
- साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए अब एसटीएफ की तरह अलग विंग बनेगा, जिसमें एसपी अनुसन्धान और अभियान होंगे, बिहार सरकार ने राज्य, पुलिस के क्षेत्रीय मुख्यालय और जिला मुख्यालय स्तर पर क्य्ब्र अपराध समन्वय केंद्र के लिए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के 405 पदों का सृजन किया. (12.09.2022)
- बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को कहा है कोरोना में मृत लोगों के आश्रितों को मुआवजा की राशी दिलाई जाय. (12.09.2022)
- बिहार राज्य के प्लस टू विद्यालयों में प्रयोगशाला सहायकों के लिए 29,080 पद, कंप्यूटर शिक्षक के लिए 7,360 पद विद्यालय परिचारी व विद्यालय सहायक के लिए 19,263 पदों कुल 54,703 नए पदों का सृजन किया गया. (13.09.2022)
- पाटलिपुत्र विवि , मुंगेर विवि, पूर्णिया विवि और पटना विवि में सहायक प्राध्यापक , सह प्राध्यापक व प्राध्यापक के लिए 370 पदों के साथ ही शिक्षकेत्तर कर्मियों के 899 पदों यानी कुल 459 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. (13.09.2022)
- GMC, पूर्णिया में 100 MBBS सीटों पर नामांकन क्षमता के साथ कॉलेज की मान्यता के लिए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों के लिए 423 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.
- वीर कुंवर सिंह विवि आरा के प्राचीन भारतीय इतिहास और एशियाई अध्ययन विषय में स्नाकोत्तर विभाग में शिक्षकों के लिए 6 पद की स्वीकृति दी गई. (13.09.2022)
- बिहार अग्निशमन सेवा में 155 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. (13.09.2022)
- बिहार कॉलेज ऑफ़ फिजीयोथेरेपी, कंकडबाग के लिए 21 पद विकलांग भवन अस्पताल, कंकडबाग के लिए 43 पद और कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र कंकडबाग के लिए तीन पद के सृजन की स्वीकृति दी गई. (13.09.2022)
- बिहार राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों , डेंटल कालेजों आयुष कालेजों व फिजियोथेरेपि कॉलेजों के इंटर्नशिप करने वाले छात्रो की छात्रवृति के बजट में 10 करोड़ रूपये का इजाफा किया गया. (13.09.2022)
- बिहार के हरेक पंचायत के हरेक वार्ड में 10-10 सोलर लाईट लगाने की योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया. (15.09.2022)
- बिहार के 36 जिलों में स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया जायेगा – मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (15.09.2022)
- बिहार राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड के द्वारा 764.96 करोड़ रूपये की 53 परियोजनाओं को प्रथम चरण का क्लियरेंस दिया गया. जिसके तहत वैशाली में खाद्य प्रसंस्करण , मुजफ्फरपुर में ब्रांडेड ट्रेवल बैग बनाने की फैक्ट्री एवं अन्य उद्योग स्थापित होंगे. (16.09.2022)
- बिहार के सरकारी अस्पताल में 387 के बदले 400 से अधिक दवाएं मुफ्त में मिलेंगी. (16.09.2022)
- मानसिक रोगियों के लिए बिहार का पहला अस्पताल आरा के कोईलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया. यहाँ मानसिक रोगियों का इलाज के साथ मानसिक चिकित्सा की PG व नर्सिंग की भी व्यवस्था है. इस अस्पताल में 272 बेड है. (16.09.2022)
- मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने एलान किया कि बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाएं जायेंगे. (16.09.2022)
- बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एलान किया कि बिहार के स्वास्थ्य सेवा विभाग में जल्द ही साठ हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी. (16.09.2022)